लॉकडाउन 4 में झारखण्ड में शराब बिक्री को लेकर बैठक ख़तम

0
21

रांची: झारखण्ड में भी पूरे देश की तरह 31 मई तक लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन 3 में केंद्र द्वारा दिए गए छुट में शराब की बिक्री भी शामिल थी, जिससे कई राज्यों ने अपना राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की बिक्री की शुरुआत कर दी थी हलांकि झारखण्ड सरकार ने उस समय लॉकडाउन 3 में शराब की बिक्री की अनुमति नहीं दी थी. पर अब जब पुरे देश में लॉकडाउन 4 लग चूका है तब झारखण्ड सरकार के उत्पाद विभाग ने भी शराब बिक्री को लेकर बैठक की. इस बैठक में झारखण्ड में शराब बिक्री की अनुमति दे दी गई है. राज्य में शराब की बिक्री शहरी क्षेत्र में होम डिलीवरी द्वारा की जाएगी वही गांवों में टोकन के माध्यम से बेचे जाएगी. हलांकि इसकी शुरुआत कब से होगी वो तय नहीं हुई है परंतु शराब विक्रेतायो को तयार रहने को कहा गया है. मिली जानकारी के हिसाब से SWIGGY तथा ZAMATO द्वारा शराब होम डिलीवरी की जाएगी.

ये भी पढ़े

झारखंड में बनेंगे तीन नये जांच सेंटर और होगी हर दिन 2 हजार लोगों की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here