बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को अनुमति

0
14

पटना. बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन 1100 से अधिक पॉजिटिव मिले। संक्रमण रोकने के लिए बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला हुआ। संक्रमण रोकने के लिए पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, नवादा, कैमूर, मोतिहारी, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज में 9 व 10 जुलाई से ही लॉकडाउन लगा हुआ है।

अनलॉक टू में बिहार में मिले 7433 मरीज
बिहार में कोरोना का संक्रमण अनलॉक वन और अनलॉक टू में तेजी से फैला है। अनलॉक टू के दौरान (1 जुलाई से 14 जुलाई तक) 7433 संक्रमित मिले। अनलॉक वन के एक माह में कोरोना के 6181 मरीज मिले थे। जुलाई के 14 दिन में ही पूरे जून से अधिक रोगी मिले। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। अनलॉक वन के दौरान 6024 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए थे। वहीं, जुलाई के 14 दिन में 4820 मरीज ठीक हुए हैं। अनलॉक वन के दौरान 48 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, 1 जुलाई से 14 जुलाई के दौरान 86 मरीजों की मौत हुई।

ये भी पढ़े

हजारीबाग में फिर से 7 दिनों का लॉकडाउन, उपायुक्‍त ने जारी किया आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here