रामगढ़ डीटीओ ऑफिस पहुंचा कोरोना, DTO हुये संक्रमित

0
15

रांची : झारखंड में कोरोना अब कहर मचाने लगा है. राज्‍य के कोने-कोने में कोरोना पहुंच गया है. राज्‍य के सरकारी दफ्तरअस्‍पतालथाना से लेकर मंत्री-विधायक भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. रामगढ़ जिले के डीटीओ ऑफिस भी कोरोना पहुंच गया है. रामगढ़ जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी सह प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. उन्‍हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है.

इससे पहले  14 जुलाई मंगलवार को सूबे में 247 नये कोरोना पॉजिटव मरीज सामने आये हैं. यह अभी तक का झारखंड का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इनमें रांची से 59, लातेहार से 33, कोडरमा से 26, गिरिडीह से 21, जमशेदपुर से 19, घनबाद से 11, पाकुड़ से 11, चतरा से 10, गोड्डा से 06, रामगढ़ से 06, साहेबगंज से 06, बोकारो से 05, लोहरदगा से 05, गढ़वा से 05, दुमका से 04, हजारीबाग से 04, देवघर से 03, पलामू से 03, सरायकेला से 03, जामताड़ा से 02, खूंटी से 01, सिमडेगा से 02 और चाईबासा से 02 मरीज शामिल हैं. इन नये मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 4225 हो गयी है

अब तक 2428 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 1841 एक्टिव मामले हैं और 37 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़े

सांस लेने में दिक्कत के बाद कोरोना पॉजिटिव विधायक मथुरा टीएमएच रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here