कोरोना संकट: अर्थव्यवस्था पर गहरा असर, जा सकती हैं 52% नौकरियां

0
3
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर बेहद गहरा असर पड़ने वाला है। हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इससे देशभर में 52 फीसदी नौकरियां जा सकती हैं।
हाइलाइट्स

  • लॉकडाउन पर सीआईआई ने अपने सर्वेक्षण में किया चौंकाने वाला खुलासा
  • कोरोना वायरस से लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर बेहद गहरा असर
  • जा सकती हैं देशभर में 52 फीसदी से अधिक नौकरियां
  • सीआईआई का कहना है कि कंपनियों की आय गिरने से नौकरियां जाने का अंदेशा

नई दिल्ली
कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए 21 दिनों की देशव्यापी पाबंदियों का अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) एक सर्वेक्षण में भारी संख्या में लोगों की नौकरियां जाने का अंदेशा जताया है। सीआईआई के करीब 200 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच किए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण ‘सीआईआई सीईओ स्नैप पोल’ के मुताबिक मांग में कमी से ज्यादातर कंपनियों की आय गिरी है। इससे नौकरियां जाने का अंदेशा है।

आय में 10% से अधिक कमी

सर्वेक्षण के अनुसार, ‘चालू तिमाही (अप्रैल-जून) और पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान अधिकांश कंपनियों की आय में 10 प्रतिशत से अधिक कमी आने की आशंका है और इससे उनका लाभ दोनों तिमाहियों में पांच प्रतिशत से अधिक गिर सकता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here