झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास

0
6

JAC 10th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( जैक ) ने मैट्रिक रिजल्ट ( JAC Jharkhand Board Class 10 Result 2020 ) जारी कर दिया है। नतीजे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किए। परीक्षार्थी अपना परिणाम http://jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं। राज्य के 3.86 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य बढ़ाना पड़ा था। इस कारण रिजल्ट आने में विलंब हुआ।

JAC 10th Result 2020 Updates

– इस बार पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी बच्चे अधिक पास हुए हैं। पिछले साल जहां 70.81 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे, वहां इस साल 75.01 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

– कोडरमा जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। यहां 83.064 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर रांची (80.052 फीसदी) और तीसरे पर पलामू (80.030 फीसदी) रहे। सबसे खराब रिजल्ट पाकुड़ जिले (63.987%) का रहा।

– लड़कों का रिजल्ट 75.88 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 74.25 फीसदी रहा।

– कुल 385144 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 288928 पास हुए हैं।

– 148051 फर्स्ट डिविजन से, 124036 सेकेंड डिविजन से और 16841 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

– 52 फीसदी फर्स्ट डिविजन से, 42 फीसदी सेकेंड डिविजन से और 6 फीसदी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

– परीक्षा देने वाले 3.85 लाख स्टूडेंट्स में से 2.88 लाख स्टूडेंट्स पास हुए।

– 10वीं में कुल 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here