इस साल के अंत तक देवघर से हवाई सेवा, नवंबर में होगा उदघाटन, तेजी से चल रहा है काम

0
11

देवघर : देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस वर्ष नवंबर से हवाई सेवा शुरू हो सकती है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह से बात की. एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने सांसद को नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य बताया.

एयरपोर्ट रन-वे का काम पूरा हो चुका है. टर्मिनल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, फायर फाइटिंग बिल्डिंग, सर्विस बिल्डिंग समेत अन्य तकनीकी भवनों का काम तेजी से चल रहा है. चहारदीवारी का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है. अंतिम चरण में एयरपोर्ट टर्मिनल का एप्रोच रोड बनेगा. नवंबर प्रथम सप्ताह तक एयरपोर्ट के सभी भवनों का आवश्यक कार्य पूरा कर लिया जायेगा. नवंबर माह के ही अंतिम सप्ताह तक देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन हो जायेगा.

सांसद के ट्विट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया रि-ट्विट : पिछले दिनों सांसद डॉ दुबे ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में ही एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के स्थानीय अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत भी हुए थे,कई आवश्यक निर्देश भी दिये थे. नवंबर से एयरपोर्ट सेवा शुरू होने की जानकारी सांसद डॉ दुबे ने अपने ट्विटर के जरिये दी, जिस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रि-ट्विट भी किया है.

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने नागरिक उड्डयन मंत्री व एएओआइ के चेयरमैन से की बात : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी व एयरपोर्ट अथाॅरिटी के चेयरमैन अरविंद सिंह से बात हुई है. नवंबर तक सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिये जायेंगे. बाबा के आशीर्वाद से नवंबर माह में ही देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन हो जायेगा व हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवघरवासियों की ओर से विशेष आभार.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here