झारखंड आ रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर, सख्‍त हुए नियम; देनी होगी यह जानकारी

0
29

रांची: झारखंड में नियमानुसार प्रवेश करनेवालों पर अगले कुछ दिनों तक रोक नहीं होगी लेकिन नियम सख्त कर दिए गए हैं ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। लोगों को अपने बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन देनी होगी। बताना होगा कि झारखंड में आने से पहले कहां और किस पते पर थे। किन-किन लोगों से संपर्क में रहे और आगे कहां रहेंगे।

सरकार ने व्यवस्था दी है कि बाहर से आनेवाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन पर रखा जाएगा। ऐसा होने की स्थिति में ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर को लगातार ऑन भी रखना होगा ताकि सरकार को यह पता चल सके कि आप कहां हैं और आपका मूवमेंट कैसा चल रहा है।

मकसद साफ कि कहीं आपने होम क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना तो नहीं की है। झारखंड सरकार के ऑनलाइन पोर्टल http://jharkhandtravel.nic.in/public/index.php पर दूसरे प्रदेशों से आनेवाले लोगों को पूरी सूचना देनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here