जमीन को लेकर बवाल, भीड़ का पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी भी हुए घायल

0
17
रांची: कांके नगड़ी में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग के बाद हिंसक झड़प में कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सहित 4 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर कुछ लोग जमीन की मापी के लिए नगड़ी स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के समीप नगड़ी चौरा, गांव पहुंचे थे नापी के विवाद को लेकर ही एक पक्ष के द्वारा गांव के ही एक युवक पर गोली चला दी गई. ग्रामीण गोली चलने की वारदात को लेकर आक्रोशित हुए तो चार राउंड उनके ऊपर भी फायरिंग की गई इसके बाद ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए और जमीन की नापी करने आए युवकों पर पथराव शुरू कर दिया उनके वाहन को तहस-नहस कर दिया.
दोनों युवकों को भीड़ बेरहमी से पीटने लगी, तभी इसकी जानकारी कांके पुलिस को मिल गई. आनन-फानन में जब पुलिस मौके पर पहुंची आक्रोशित ग्रामीणों ने उन पर ही हमला बोल दिया देखते ही देखते पुलिस के वाहन को पत्थरों से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने उन पर भी पत्थरबाजी कर दी. इस दौरान थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह और उनका बॉडीगार्ड घायल हो गए. कंट्रोल रूम में सूचना मिलने के बाद तुरंत इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया और पुलिस पार्टी ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here