रांची : झारखंड में कोरोना से और 4 लोगों की मौत हो गयी है. इनमें जमशेदपुर से 02, गोड्डा से 01 और रांची से 01 मौत शामिल है. इन 4 मौतों के साथ झारखंड में मौत का आंकड़ा 42 हो गया है .
रिम्स में 51 साल की महिला की भी मौत हो गयी है. बुधवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. महिला पहले से ही डायबिटीज से पीड़ित थी. वह रांची के वसंत विहार की रहने वाली बतायी जा रही है.
धनबाद में एक ही परिवार के चौथे व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इससे पहले धनबाद के कतरास की रहने वाली महिला और उसके तीन बेटों की जान कोरोना संक्रमण से जा चुकी है. आज महिला के चौथे बेटे की टीएमएच, जमशेदपुर में मौत हो गई. इस कोरोना मरीज की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार की रात इन्हें टाटा मेडिकल हॉस्पिटल, जमशेदपुर भेजा गया था। इस परिवार का एक भाई अभी रांची के रिम्स में इलाजरत हैं.
चाईबासा निवासी महिला 81 वर्षीय महिला है. उसकी तबीयत बिगड़ने पर तीन दिन पूर्व ही उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थी.
इसी तरह, गोड्डा के पोडै़याहाट कोविड अस्पताल में भर्ती एक अन्य 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु हो गई.