रांची: लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद झारखंड ऊर्जा विकास निगम और इसकी तीन अनुषांगिक बिजली कंपनियाें में 2100 अधिकारियाें-कर्मचारियाें की नियुक्ति हाेगी। लगातार हाे रहे रिटायरमेंट के कारण निगम में इंजीनियराें और कर्मचारियाें की भारी कमी हाे रही है। निगम में चीफ इंजीनियर स्तर का सिर्फ एक ही अधिकारी बचा है। इसके अलावा कनीय और सहायक अभियंताओंकी भी भारी कमी हाे गई है। इससे ऑपरेशन और मेंटेनेंस के काम में काफी दिक्कतें आरही हैं। लाइन मैन और स्विच बाेर्ड ऑपरेटर की भी कमी है। इससे सब स्टेशनाें के संचालन में भी परेशानी आरही है। इसेे देखते हुए इंजीनियर से लेकर एकाउंट क्लर्क तक के पदाें पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए नियुक्ति नियमावली बनाने का काम शुरू हाे गया है।