मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों का WIPRO करेगी कैंपस प्लेसमेंट, 30 मई तक कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

0
126

रांची: विप्रो मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट करेगी। यह नियुक्ति सर्विस डेस्क पद के लिए होगी। कालेज के प्लेसमेंट सेल के को-आर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने बताया कि स्नातक के किसी भी संकाय के छात्र-छात्राएं जो वर्ष 2021 की फाइनल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कॉलेज की वेबसाइन http://www.marvadicollegeranchi.ac.in पर इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है। 30 मई आवेदन की आखिरी तारीख। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। चयन प्रक्रिया प्रीलिमरी स्क्रीनिंग, वॉइस इंटरव्यू और एचआर इंटरव्यू के आधार पर होगी।

जरूरी है कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
अभ्यर्थी को कंप्यूटर का बेसिक नालेज होना चाहिए। इसके अलावा कम्यूनिकेशन स्किल बहुत अच्छा हो। डाक्यूमेंटेशन का अच्छा नॉलेज हो। किसी तरह का बैकलॉग है तो वह चयन प्रक्रिया के समय क्लियर होना चाहिए। अभ्यर्थी का मैट्रिक व ग्रेजुएशन के बीच तीन साल से अधिक का गैप नहीं होना चाहिए।

कल से शुरू होगी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा
मारवाड़ी कालेज में यूजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2019-22) तथा एमसीए सीबीसीएस व नन सीबीसीएस (सत्र 2019-22) की आनलाइन इंड सेमेस्टर परीक्षा 20 मई से शुरू होगी। कालेज प्रबंधन ने 18 मई काे नोटिस जारी कर सभी विद्यार्थियों से कहा है कि वे 19 मई काे एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। विद्यार्थी इसे डाउनलोड कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here