लोहरदगा: झारखण्ड के लोहरदगा के कुडू में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने 750 पेटी शराब को जब्त किया है. साथ ही, मौके से ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. जब्त शराब का बाजार मूल्य 63 लाख रुपए के करीब है. जानकारी के मुताबिक, शराब लदा यह ट्रक मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अरुणाचल प्रदेश के लिए निकला था.
वहीं, लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप शराब की पेटी, ट्रक से उतारे जाने की सूचना पर देर रात को पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. इस दौरान, कुडू थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब को जब्त कर लिया.
इधर, मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक, 750 पेटी शराब जब्त की गई है. साथ ही, ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों की मानें, तो कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. जबकि, गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ जारी है.