सरायकेला : सरायकेला जिला के राजनगर थाना अंतर्गत को कोड़बाडिया के खरकई पुल के नीचे एक सिर कटा लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई. पहले हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर राजनगर व सरायकेला थाना की पुलिस पहुंची. मगर सीमांकन विवाद में दोनों थाना में बहस होने लगी. सीमा विवाद के कारण 6 घंटे तक शव नदी किनारे में पड़ा रहा. दोनों प्रखंड के कर्मचारी पहुंचने के बाद मामला सुलझा और नदी से शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया.
युवक के गाड़ी के नंबर JH05 2003 है , जिसके आधर ये किसी भुगलु सोरेन के नाम पे रेजिस्टर्ड है . वेसे पुलिस के छानबीन के बाद मृतक की पहचान आदित्यपुर निवासी 45 वर्षीय बागुन सोय के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले बागुन सोय ने 22 हजार में पैशन प्लस मोटरसाईकिल खरीदी थी. राजनगर के बाना गांव के एक ओझा के पास पूजा करने आया था और सरायकेला के टेन्टोपोसी खरखई पुल पर तीन बजे तक शराब पिया. आशंका जताई जा रही है कि नशे में होने के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ होगा, जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया होगा. वहीं साक्ष्य छुपाने के लिए मोटरसाइकिल को हाप किलोमीटर दूर झाड़ी में छुपा दिया गया. मामले में पुलिस ने ओझा और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.