Royal Enfield Bullet को खरीदना आब और हुआ महंगा

0
17

नई दिल्ली: एक ओर जहां कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते ग्राहकों को वाहन खरीदने में ग्राहकों की भावनाओं में बदलाव देखे जा रहे हैं। वहीं, टू-व्हीलर कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। हाल ही में Yamaha, Bajaj, Hero और Honda ने अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है और Royal Enfield ने Himalayan की कीमतों में 2,754 रुपये तक की बढ़ोतरी के बाद अपनी एक और मोटरसाइकिल Royal Enfield Bullet 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

Royal Enfield ने अपनी Bullet 350 सीरीज की कीमतों में 2,755 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसमें Bullet X 350 की कीमत अभ 1,24,338 रुपये हो गई है, जबकि यह पहले 1,21,583 रुपये थी। Bullet 350 की कीमत अब 1,30,505 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,27,750 रुपये थी। वहीं, Bullet 350 ES की कीमत अब 1,39,949 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,37,194 रुपये हुआ करती थी।

भारतीय बाजार में यह काफी किफायती बुलेट है और कुछ महीनों पहले ही BS6 अपडेट होने के दौरान 5,910 से 6,800 रुपये की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। कंपनी ने इसमें 346 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, FI (फ्यूल इंजेक्शन) इंजन दिया है जो 19.1 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

इन दिनों अगर आप नई Royal Enfield मोटरसाइकिल 31 मई से पहले ऑनलाइन या फिर शोरूम के जरिए खरीदने जा रहे हैं तो आप अपने लिए 10,000 रुपये का पोशाक, जेनुएन एक्सेसरीज और लागू वारंटी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अतिरिक्त पोशाक और एक्सेसरीज की खरीद पर 20 फीसद का डिस्काउंट भी हासिल कर सकत हैं। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड आपको एक एक डील के तौर पर सराहनीय हेल्मेट भी देगा। यह ऑफर्स कंपनी के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here